Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ईट भट्ठे से बरामद हुई 15 लाख की अवैध शराब

बलिया। शराब माफिया के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश्न में चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसडीहरो पुलिस ने गत दिवस 255 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी गयी है।

प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने उल्लेख किया है कि बांसडीह रोड थाना के उपनिरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप को बीते एक मार्च को मुखबीर द्वारा  सूचना मिली कि ग्राम अमदौर स्थित सुरेन्द्र यादव के ईट भट्ठा परिसर में एक ट्रैक्टर ट्रली अपमिश्रित शराब तस्करों द्वारा बिहार ले जाने की तैयारी हो रही है।


सूचना के आधार पर पुलिस ने ईट भट्ठा पर दबिश दी  तो एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी 255 पेटियों में 12248 शीशी अपमिश्रीत अवैध शराब बरामद हुई। हालांकि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गये। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये है।


 इस सम्बन्ध में थाना बांसडीह रोड पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप, उ0नि0 अजय प्रताप सिंह, हे0का0 रमेश चन्द्र शुक्ला, का0 रविकान्त यादव, का0 अंकुर यादव, का0 सचिन मौर्य, का0 प्रत्युष कृष्ण आदि शामिल है।



By-Ajit Ojha

No comments