Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैंक काउंटर से ग्राहक का उच्चकों ने उड़ाये 20 हजार

रसड़ा (बलिया)।  यूपी के बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक दर्जन प्राईवेट व सरकारी बैंकों का संचालन किया जा रहा है। कुछ बैंकों कि स्थिति ठीक ठीक है मगर ज्यादातर बैंकों के पास ग्राहकों का गाड़ी खड़ी करने का जगह भी नहीं फ़िर भी इन बैंकों में सुन्दर अक्षरो में लिखा होता है अच्छे लोग, अच्छा बैंक,ग्राहक देवता है , बैंकों में जैसे ही ग्राहक जाता है तो निकम्मा सुरक्षा गार्डों से पहले मुलाकात होती है फिर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा दिखता है आप सीसीटीवी कैमरे के नज़र में है जबकि कोई घटना घट जाता है तो पता चलता है कि बैंकों का सीसीटीवी ख़राब है। फिर घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस को फुटेज मिलता है।




ऐसा ही मामला रसड़ा नगर के  स्टेशन रोड स्थित पूर्वांचल बैंक शाखा से बुधवार को उच्चकों ने ग्राहक के झोले से 20 हजार रूपये उड़ा लिए  और चलते बने। सूचना मिलते ही पुलिस हरक्कत में आ गई  आनन-फानन में ग्राहक को लेकर उच्चकों को पता लगाने में जूट गई। बताते चलें कि अठिलापुरा निवासी रघुनाथ राम बैंक से पैसा निकालने कांउटर पर गए। कैशियर ने उन्हें 30 हजार रूपये दिए। पैसा लेने के बाद रघुनाथ राम ने नोटों की गड्डी को अपने झोले में रखा तभी काउंटर के समीप ही भीड़ के बीच उच्चकों ने कुछ ही क्षणों में ब्लेड से उनके झोले को काट दिया और 20 हजार की गड्डी लेकर चलते बने जबकि 10 हजार झोले में ही रह गया । ग्राहक रघुनाथ राम ने कुछ ही क्षणों में झोला फटा देख शक हुआ तो अपना झोला चेक किया तो देखा कि 10 हजार रुपए ही है  इस घटना से ग्राहक परेशान होकर इसकी सूचना तत्काल शाखा प्रबंधक को दी। सूचना पाकर पुलिस भी बैंक पहुंच गई और उसने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर उच्चकों को पकड़ने की कोशिश की किंतु उच्चकें तब तक पहुंच से दूर निकल चुके थे। बैंक में हुई इस घटना से जहां ग्राहकों में सनसनी फैल गई वहीं बैंक के अंदर हुई इस तरह की घटना से बैंक कर्मी में भी हतप्रद रह गए।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments