38 लाख की विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर धराये
बलिया। शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिसिया अभियान के क्रम में नरही पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस को दो कन्टेनर से 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अर्न्तराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जानकारी के अनुसार,पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब माफियाओं व तस्करों के विरु( चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच मार्च यानी मंगलवार को प्रभारी स्वाट व सर्विलांस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक नरही को मुखबिर से सूचना मिली कि दो कन्टेनर ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर रसड़ा की तरफ से नरही के रास्ते बिहार जायेगी । इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक नरही मय हमराह फोर्श द्वारा भरौली गोलम्बर पर आने जाने वाली गाड़ीयों की चेकिंग करने लगे। इसी दौरान दिन के करीब समय 03.30 बजे उधर से गुजर रहे दो कन्टेनर को रोक कर चेक किया गया तो दोनों कन्टेनरों में बने दो भाग बना था जिसमें आगे के भाग में गत्तों में अंग्रेजी दवाइयां रखी गयी थी तथा पिछले भाग में कुल 113 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रायल स्टैग ब्रैंड की शराब रखी गयी थी। इसी तरह दुसरे कन्टेनर में कुल 177 पेटी इम्पिरियर ब्लू ब्रैंड की अंग्रेजी शराब बरामद मिली। इस दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया तथा इनसे कड़ाई से पुछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग दवा की आड़ में अवैध शराब को हरियाणा से बिहार प्रान्त में ले जाकर अत्यधिक दामों में बेच देतें हैं। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 38 लाख रुपये बताई जा रही है तथा बरामद दोंनों कन्टनरों की कुल अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नरही पर मु0अ0स0-37, 38/19 धारा 60क/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्ण कुमार सैनी उर्फ चन्द्रपाल पुत्र स्व.जनेश्वर सैनी निवासी वार्ड नं. 1, एकता कालोनी गोहाना थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, संदीप कुमार पुत्र श्री जयभगवान नि. वार्ड नं. 1 एकता कालोनी गोहाना थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, मुकेश कुमार पुत्र जयवीर नि. सुन्डावास थाना बाल समन्द जिला हिसार हरियाणा शामिल हैं। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरही तेज प्रताप सिंह मय हमराह, उ.नि.विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया, उ.नि.राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस बलिया, एसआई संजय सरोज स्वाट टीम बलिया, का.अनूप सिंह स्वाट टीम बलिया, का.अतुल सिंह स्वाट टीम बलिया ,का.वेद प्रकाश दुबे स्वाट टीम बलिया, का.आलोक सिंह स्वाट टीम बलिया का.शशिप्रताप सिंह सर्विलांस सेल बलिया, का.राकेश यादव सर्विलांस सेल बलिया, का.रोहित यादव सर्विलांस सेल बलिया आदि शामिल हैं। बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 15,000/- रू का पुरस्कार दिया गया है। By-Ajit Ojha
No comments