Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आखिरकार नौ माह बाद मिली अपहृत युवती

बैरिया/ बलिया |स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रसाद छपरा गांव से नौ माह पहले अपहृत युवती को बैरिया पुलिस ने शनिवार को दयाछपरा गांव से बरामद किया है। अपहृता की माता
ने दयाछपरा गांव निवासी युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस अभी अपहरणकर्त्ता की तालाश में जुटी हुई थी।


एसएचओ बैरिया अनिल चन्द तिवारी ने बताया कि प्रसाद छपरा गांव से पूजा साह पुत्री शिवाजी शाह का अपहरण हो गया था।अपहरण के बाद अपहृत पुत्री की माता सुमन देवी पत्नी शिवजी शाह के तहरीर पर थाने मे 19 जुलाई 2018 को दया छपरा निवासी अन्तिम पासवान के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर आरोपी के घर से पूजा को बरामद किया गया है। अभी अपहरणकर्त्ता की तलाश जारी है। पुलिस ने पूजा को न्यायालय को अगली कार्यवायी के लिए सूपूर्द किया गया।

रिपोर्ट सुधीर सिंह

No comments