Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कुदरत का कहर: एक साथ उजाड़ी तीन माँ की कोख



मनियर/ बलिया। थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर गुरूवार को होली के दिन बाइक व टाटा मैजिक के आमने-सामने की टक्कर में हुई तीन मौतों में कुदरत ने तीन माँ के जेष्ठ पुत्र को ही निशाना बनाया। शुक्रवार को तीनों के शव घर पहुचते ही कोहराम मचा गया।









बताया जाता है कि मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता, धनंजय उर्फ़ धन जी रजक व कन्हैया गोड तीनों मित्र थे कही भी एक साथ जान अान व एक साथ पढ़ने भी जाते थे। अपने माँ बाप के जेष्ठ पुत्र होने के कारण माता पिता के काफी कार्यो में हाथ बढाने के कारण प्यारे थे व कुदरत ने तीनों को मौत भी एक साथ दी, लेकिन कुदरत के तीनों के माता-पिता के जेष्ठ पुत्र को छीनने से भगवान को कोशते रहे। वहीं शुक्रवार को घर पर शव पंहुचते ही कस्बा के वार्ड नंबर 1 निवासी मृतक घननजय रजक कि मात सुनरी देवी छोटे भाई मृत्युंजय व बहन रीना तथा वार्ड नंबर 10 निवासी मृतक प्रशांत गुप्ता कि माता बसन्ती देवी व छोटे भाई सुर्यान्स एवं गंगापुर निवासी मृतक कन्हैया गोड के माता इन्द्रासनी देवी व छोटे भाई शंकर व बहन प्रमिला, पूजा, रमिता, बबिता का रोते रोते बुरा हाल हो गया था। मनियर के श्मशान घाट पर तीनों की चिंता एक साथ जलने से मनियर नगर का माहौल गमगीन रहा।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments