Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होली मिलन समारोह में ‘संतोष’ बने मूर्ख शिरोमणि


बलिया । रविवार को अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा उ0प्र0 की जनपदीय इकाई के तत्वाधान में नगर के रामलीला मैदान स्थित एक मैरेज हाल स्वजातीय बन्धुओं का होली मिलन एवं परिचय समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में स्व जातीय बन्धुओं ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राधेकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अध्यक्ष रामायण चौरसिया मुख्य अतिथि शंकर जी चौरसिया व्यवस्थापक संतोष चौरसिया जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री संचालक योगेन्द्र नाथ चौरसिया ने किया।

इस मौके पर हरिनारायण चौरसिया, प्रेमशंकर चौरसिया, रमेश चौरसिया, शम्भू चौरसिया, अरविन्द चौरसिया, राजेश चौरसिया, संजय चौरसिया, मोहन चौरसिया, राजू चौरसिया, अशोक चौरसिया, रणजीत चौरसिया, विन्ध्यांचल चौरसिया उपस्थित रहे। इस मौके पर शंकर जी चौरसिया मूर्खाधिराज संतोष चौरसिया को मूर्ख शिरोमणि रामायण चौरसिया को वकलोलाधिराज, विन्ध्यांचल चौरसिया को वकलोल शिरोमणि, योगेन्द्र चौरसिया को उजबक रणजीत चौरसिया को उचरूंग शिरोमणि दीना नाथ चौरसिया को बकलोल शिरोमणि श्री उपाधि से नवाजा गया।


By-Ajit Ojha

No comments