Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डाइनामाइट से उड़ेगा "मोदी" का बंगला


मुंबई। महाराष्ट्र के अलीबाग में प्रशासन पिछले 6 हफ्तों से 13 हजार करोड़ रु. के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का बंगला ढहाने की कोशिश में लगा है। लेकिन यह इतनी मजबूती से बना है कि इसे गिराना काफी मुश्किल हो रहा है। इसलिए अब प्रशासन ने इसे डायनामाइट से ढहाने का फैसला किया। नीरव का यह आलीशान बंगला 33 हजार वर्ग फीट में करीब 100 करोड़ की लागत से बना है। प्रसाशन के मुताबिक, यह बंगला अवैध तरीके और तटीय मानदंडों का उल्लंघन कर बनाया गया है।





प्रशासन के मुताबिक, बंगले में डायनामाइट लगाने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए पिलरों में छेद किए जा रहे हैं। इसे शुक्रवार तक गिरा दिया जाएगा। वहीं, बंगला गिराने के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ईडी का कहना था कि यह पीएनबी घोटाले के मामले में जब्त संपत्तियों में है। हालांकि, बाद में एजेंसी ने इसे स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया था। नीरव मोदी पर मेहुल चौकसी के साथ मिलकर 13 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहे हैं। दोनों आरोपी देश छोड़कर भाग गए हैं।


No comments