Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की बेटी ने गाड़ा बुलंदी का झंडा, सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में मिली स्टेट कैप्टनशीप की जिम्मेदारी


बलिया। पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली बलिया की बेटियां नित्य नए कीर्तिमान स्थापित अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। इस कड़ी में  मृगेन्दू राय का नाम भी जुड़ गया है, जिसे सीनियर नेशनल खो खो चैम्पियनशिप में प्रदेश की महिला टीम का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी गयी है।



बता दे कि जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप में खेलने के लिए प्रदेश की महिला और पुरुष टीमें शनिवार को सवेरे  पिंक सिटी यानी जयपुर पहुंची, जहाँ आयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा  खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।  इसके बाद खिलाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए ।
विदित हो कि रायपुर राजस्थान में 24 मार्च से 28 मार्च तक  सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन होगा, जिसमें  उत्तर प्रदेश के अलावा रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीमा सुरक्षा बल की टीमें भी शिरकत करेंगी।



उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम में सुरेश कुमार (कप्तान), राहुल गौतम, कुलदीप (इलाहाबाद), गोविन्द यादव, मनीष(वाराणसी) आकाश कुमार (अलीगढ़) विक्की गुप्ता, प्रशान्त कुमार, धीरज (बिजनौर) रजत, ऋषभ (गाजियाबाद) के अलावा बलिया के अमरजीत यादव शामिल हैं। इसके अलावा
महिला टीम में मृगेन्दू राय (कप्तान), अञ्जलि यादव, पूजा पाण्डेय, मोहिनी गुप्ता, पुष्पा कुमारी (बलिया) पूनम, काजल, अनुज्ञा, उषा (रायबरेली) त्रप्ति (बिजनौर) खुशबू पाण्डेय (देवरिया) शालिनी (इलाहाबाद) शामिल हैं।


By-Ajit Ojha

No comments