Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

....और स्मृति के जाते ही बदल गई 'मस्त' की सीट



लखनऊ। कालीन नगरी भदोही में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का विरोध हुआ। जनसभा खत्म कर स्मृति के जाने के छह घंटे बाद भाजपा की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की सीट बदल दी गई। उन्हें उनके गृह जनपद बलिया की सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट पर नए उम्मीदवार की तलाश शुरू हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि मिर्जापुर के पूर्व विधायक रमेश बिंद को टिकट मिल सकता है।
भदोही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विजय संकल्प सभा में आई थी। इस दौरान ब्राह्रमण युवजन सभा के लोगों ने भीड़ में ही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध के चलते भाजपा समर्थको से झड़प भी हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। स्मृति के जाने के बाद जनता के विरोध का देखते हुए पार्टी आलाकमान ने मिले फीड बैक को देखते हुए वीरेंद्र सिंह का टिकट भदोही से काटकर बलिया से प्रत्याशी बनाया। पहले से भी माना जा रहा था कि वीरेंद्र सिंह की सीट बदली जा सकती है।


No comments