Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शराब का अवैध कारोबार करती महिला धराई



सुखपुरा(बलिया)। थानाक्षेत्र के कुम्हिया गांव में रविवार को पुलिस ने छापा मारकर एक घर से अपमिश्रीत शराब व अन्य सामग्री बरामद किया।शराब बेच रही महिला व युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलर भेज दिया।प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार को जानकारी मिली की कुम्हिया में कांती देवी पत्नी घूरा राजभर अवैध शराब बनाने व बेचने का कार्य करती है। इसकी भनक लगते ही थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ रविवार की शाम छापा मारा तो तीन जरकिन में करीब चालीस लीटर अपमिश्रित शराब बरामद किया तथा उसी स्थान से यूरिया, नौशादर व फिटकरी भी पुलिस ने बरामद किया। छापेमारी में महिला कान्ती देवी पत्नी घूरा राजभर सहित उसका सहयोग कर रहा एक युवक बैसहां निवासी जितेंद्र राजभर पुत्र महंगू राजभर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इस मामले मे पुलिस ने 60/72आबकारी एक्ट,272,273 भादसं में चलान कर दिया।

रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments