पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ़्तार
पटना/बांका। पुलवामा हमले का भारतीय मास्टरमाइंड बांका के दानिश परवेज उर्फ नौशाद आलम को पुलिस ने लखीसराय के पास पकड़ लिया। पुलिस ने उसे शनिवार की देर रात उस वक्त पकड़ा, जब वह पटना से लौटकर लखीसराय होते हुए कहीं फरार होने की फिराक में था।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस उसे पकड़ने के बाद नजदीक के सूर्यगढ़ा थाना ले गई। सूर्यगढ़ा थाने में लखीसराय, बांका पुलिस समेत सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं। बताया जाता है कि दानिश को इसकी भनक लग गई थी कि बांका पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की, इसके बाद वह वहां से फरार हाे गया।
पुलिस के अनुसार नौशाद बांका से फरार हाेकर पटना पहुंचा। पुलिस उसके मोबाइल व अन्य स्रोतों से जानकारी लेने के बाद पटना पहुंची, पर वह यहां से भी भाग गया। नौशाद पटना में किसके पास आया था? आने का क्या मकसद था? इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। सूर्यगढ़ा में पुलिस उससे इन बिंदुओं के अलावा पुलवामा हमले के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने शनिवार को बांका के चुटिया बेलारी गांव में मो. रेहान, दानिश की पत्नी नैनम बेगम और उसकी बेटी उरुज को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि मो. दानिश ने अपने घर में 500 किलो आरडीएक्स रखा था, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। दोनों महिलाओं को शक के आधार पर हिरासत में लिया है, जिसमें एक के फिदायीन बनने की बात की गई है। बांका के एसपी ने बताया कि इनसे पूछताछ चल रही है।
No comments