Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हौसलाबुलंद बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, मौत


बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के मवेली आशापुर गांव में सोमवार की रात करीब 11 बजे हौसलाबुलंद बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुस कर एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया, जिसकी अस्पताल जाते वक्त रास्तें में मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि मृतक के पिता की तहरीर पर एक नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी है।




जानकारी के अनुसार, मवेली आशापुर निवासी विवेक सिंह उर्फ सोनू (26) पुत्र केदार सिंह सोमवार को खाना खाने के उपरांत बरामदे में सो रहा था बगल में उसके पिता भी सो रहे थे कि इसी दौरान बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाश वहां आये और सोनू को जगाया, जब तक सोनू कुछ समझ पाता बदमाशों ने उस पर फायर झोक दिया। जब उसके पिता ने घटना का प्रतिरोध किया तो बदमाश उन्हें भी मारने के लिए लपके। यह देख सोनू के पिता वहाँ से भागकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी। जब तक मौका ए वारदात पर पुलिस पहुँच पाती बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।



 पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गोलियों से छलनी सोनू को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, लेकिन रास्तें में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र नाथ भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और मौका मुआयना कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिया। बताया जाता है कि सोनू गाँव व पास-पड़ोस के इलाके में शूद पर पैसा देने का कारोबार करता था। पैसे के लेन-देन के चक्कर में पड़ोसी गाँव के एक व्यक्ति से उसकी रंजिश थी। पुलिस को दी गयी तहरीर में सोनू के पिता केदार सिंह ने भी इस बात का जिक्र किया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।


By-Ajit Ojha

No comments