Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत

बैरिया /बलिया। बैरिया से पटना जा रही स्विफ्ट डिजायर कार नवका टोला जीन बाबा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी।  उसमें सवार सभी सात लोग बुरी तरह से घायल हो गये। इस घटना में कार के भी परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 100 डायल को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। चिकित्सको ने जहां 2 को मृत घोषित कर दिया वही शेष 5 को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बलिया रेफर कर दिया।  थाना क्षेत्र के  बैरिया कस्बा में शनिवार की रात  एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुल तीन लड़कियां व चार लड़के  कस्बा स्थित किसी नजदीकी रिश्तेदार के यहां  बर्थ डे पार्टी में शामिल होने पटना से यहांआये थे ।पार्टी समाप्त होने पर वापस पटना के लिए रवाना हुए।  जाते समय थाना क्षेत्र के बैरिया-मांझी मार्ग पर स्थित जिन्न बाबा के मन्दिर के पास पहुँचे ही थे कि उनकी कार  एक पेड़ से जा टकराई ।



जिससे कर में सवार पटना शहर के निवासी  कु0 गजल 16वर्ष पुत्री मु0 सफुला गांधी मैदान पटना  ,कु0 जेसी गुप्ता 17 वर्ष पुत्री राजेश गुप्ता निवासी पटना ,कु0 स्मृति 16वर्ष पुत्री अली हसन सहठ पटना,पार्थ 25 वर्ष पुत्र राजेश कुमार दीघा पटना ,रोहन राय 18 वर्ष कंकड़बाग पटना ,राहुल कुमार 22 वर्ष पुत्र सुनील कुमार बिहार कालोनी पटना ,  गौरव 25वर्ष पुत्र उदय जी पिपरा पटना गम्भीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुँची चाँददीयर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुँचाया ।जहाँ चिकित्सको ने कु0 गजल व पार्थ कुमार को मृत घोषित कर दिया ।अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए स्थिति गम्भीर देख बेहतर इलाज के लिए बलिया रेफर कर दिया ।वही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घायलों ने बताया कि बैरिया में मित्र के घर जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमे हम सभी शरीक होकर पुनः पटना जारहे थे। घटना की जानकारी मृतक व घायलों के परिजनों को दे दी गयी है। समाचार भेजे जाने तक उनके परिजन  बैरिया नही पहुँच पाये है।


रिपोर्ट सुधीर सिंह

No comments