Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वोटर का नाम कटा तो होगी बीएलओ

बैरिया/ बलिया। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत तहसील के सभागार में समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक हुई।बैठक  में  तहसीलदार बैरिया रामनरायन वर्मा ने समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।तहसीलदार रामनरायन वर्मा ने बैठक में आदेशित किया कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से न छूटे,ताकि कोई भी व्यक्ति वोटिंग के समय यह न कहे की मेरा नाम मतदाता सूची में नही है।वही समस्त बीएलओ को कहा गया कि किसी भी राजनैतिक पार्टी के दबाव में कोई भी काम नही करेंगे।



समस्त बीएलओ को यह भी निर्देशित किया गया कि चुनाव को देखते हुए किसी नेता या राजनैतिक पार्टी के दबाव में आकर अवैध नाम मतदाता सूची में न जोड़े अन्यथा शिकायत मिलने पर आपके ऊपर ही कार्यवाही किया जायेगा।वही यह भी आदेश दिया गया कि बीएलओ अपने मतदाता सूची की जांच कर ले कि कोई भी मतदाता बिहार या अन्य जगह का तो नही है अगर अन्य जगह का है तो उनका नाम सूची से अपमार्जित कराए।दिव्यांग मतदाता का प्रत्येक बूथ पर जांच कर उनका नाम टैगिंग करना है।बूथ पर बीएलओ,आरओ, एआरओ के अलावे डीएम का नाम व मोबाइल नम्बर लिखें होना चाहिए अगर न लिखा गया हो तो लिखवाना सुनिश्चित करे।इसके अलावे जेन्डर रेसियो व इपिक रेसियो में अगर कोई त्रुटि हो तो सुधार करने के लिए आदेशित किया जाएगा।बैठक में तहसीलदार रामनरायन वर्मा,रजिस्टार कानूनगो वशिष्ठ  राम सहित समस्त तहसील कर्मचारी,  बीएलओ गण व सुपरवाइजर मौजूद रहे।


रिपोर्ट, सुधीर सिंह

No comments