Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

"कनक" के नेतृत्व में भाजपाइयों ने निकाली विजय संकल्प रैली

रेवती (बलिया)। सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा व भाजपा नेता कनक पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को मध्यान्ह 12 बजे जूनियर हाई स्कूल रेवती स्थित शहीद स्तंभ से विजय संकल्प बाईक रैली निकाली गयी । रैली से पूर्व अपने संबोधन में सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश का चतुर्दिक विकास हो रहा है । विकास के साथ भारत की गणना एक शक्तिशाली व प्रभावशाली देश के रूप में होंने लगी है । यह मोदी की नेतृत्व क्षमता है कि भारत ने पाकिस्तान में दूसरी बार सर्जिकल अटैक के साथ अपने विंग कमांडर अभिनंदन को शकुशल देश वापस लाने में सफल रहा। रैली गायघाट, त्रिकालपुर, केवरा, बांसडीह, मनियर, बेरूआरबारी के रास्ते पूरे विधानसभा का भ्रमण करते हुए सुखपुरा के लिए प्रस्थान किया। रैली में मुख्यरूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह , विजय प्रताप सिंह, राजू पांडेय, राजेश गुप्ता, मुकेश पाण्डेय, बहादुर केशरी, मुनमुन पांडेय, गोलू पटेल, रवि मिश्रा, नशीम, अनवर, इमरान आदि लगभग एक हजार बाईक सवार भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।


अकलियत के लोगों ने भी की शिरकत

सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा व भाजपा नेता कनक पांडेय संयुक्त नेतृत्व में निकली विजय संकल्प बाईक रैली में लगभग सवा सौ मुसलमान युवक भी शामिल रहे । रैली की वजह से रेवती सहतवार मार्ग पर एक कि मी लंबा जाम लग गया जो रैली के प्रस्थान के पश्चात लगभग आधा घंटा बाद जाम समाप्त हुआ ।

रिपोर्ट अनिल केशरी

No comments