Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के रास्ते नेपाल जा रही 85 लाख की हेरोईन बरामद


-पीजी कालेज, गाजीपुर के दो छात्रनेता करते थे कारोबार,गिरफ्तार


रसड़ा/बलिया। थाना कोतवाली रसड़ा, स्वाट टीम एवं आजमगढ़ परिक्षेत्र की  एण्टी एक्टार्सन की संयुक्त टीम ने सोमवार को दो अन्तर्रजनपदीय हेरोईन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से 850 ग्राम हेरोईन,एक तमंचा तीन कारतूस व एक बाइक बरामद की है। बरामद हेरोईन की अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 85 लाख रुपये बताई जा रही है।

आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज तिवारी के निर्देशन में सामान्य लोकसभा निर्वाचन  के दृष्टिगत अपराधियों के विरु( चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा के0पी0 सिंह की मौजूदगी मंे इस कारवाई को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा एवं प्रभारी स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम व प्रभारी एण्टी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र आजमगढ़ के द्वारा बलिया-गाजीपुर स्थित थाना रसड़ा के सिधागर घाट बैरियर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियों की चेंकिग के दौरान गाजीपुर से गोरखपुर जा रहे मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों को समय प्रातः 06.35 बजे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त मनोज सिंह यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम भटौली थाना कोतवाली नगर गाजीपुर के कब्जे से पिठ्ठु बैग में सफेद प्लास्टिक में 450 ग्राम नाजायज हेरोईन मादक पदार्थ व उसके कब्जे से एक तंमचा व तीन जिन्दा कारतूस  बरामद किया।


जबकि दूसरे अभियुक्त सम्पूर्णानन्द यादव पुत्र शशिकान्त यादव ग्राम खजुहा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर के पास से बैग में रखे प्लास्टिक में से 400 ग्राम नाजायज हेरोईन मादक पदार्थ बरामद किया गया। विस्तृत पूछ ताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तांे ने बताया कि हमलोग पी0जी0 कालेज गाजीपुर के छात्र एवं छात्र-नेता है, जो अपने आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए  अन्य साथियांे के साथ मिलकर हेरोईन की तस्करी करते हैं तथा हेरोईन को गाजीपुर से गोरखपुर के रास्ते नेपाल ले जाते है। जिससे लोगों को काफी लाभ मिलता है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली रसड़ा में संबधित धाराआंे मंे अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


रिपोर्ट- पिंन्टू सिंह

No comments