समर्थकों संग वैचारिक मंथन करेंगे 'साकेत'
बलिया। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं पर्यटन विभाग के सह संयोजक तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू के समर्थन में बलिया लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभाओं के कार्यकर्ता बुधवार को वैचारिक मंथन करेंगे। वैचारिक मंथन के उपरांत बीजेपी के युवा नेता साकेत सिंह सोनू भविष्य की रणनीति का निर्धारण करेंगे। इस बाबत साकेत के मालगोदाम रोड स्थित कैम्प कार्यालय में समर्थकों की बैठक का आयोजन किया गया है। वैचारिक मंथन के उपरांत सोनू अपनी कोर टीम की भी घोषणा करेंगे। यह जानकारी साकेत के प्रतिनिधि डीएम सिंह ने दी है। श्री सिंह ने बताया है कि कार्यकर्ताओं की वैचारिक मंथन के उपरांत साकेत पत्रकार वार्ता में भविष्य की राजनीतिक रणनीति की घोषणा भी करेंगे। जो पार्टी के मिशन 2019 के लिए बलिया में मील का पत्थर साबित होगा।
By-Ajit Ojha
No comments