Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक सवार युवकों ने साइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत



रसड़ा (बलिया)। बुधवार की देर शाम बलिया लखनऊ नेशनल हाईवे पर रसड़ा रेलवे स्टेशन के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ओवर टेक करते जा  रहे थे तभी साइकिल से जोरदार टक्कर हो गई तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए सभी घायलों को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार कर दो को जिला मुख्यालय रेफर किया।

 प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार  रसड़ा के तरफ़ से तेज़ रफ़्तार युवक बाइक से रोडवेज की तरफ़ जा रहा था तभी साइकिल सवार सड़क पार करते हुए बाइक की चपेट में आ गया और तीनों बुरी तरह घायल    बाइक सवार युवक आ रहें थे तभी अचानक रेलवे स्टेशन के तरफ़ जा रहें साइकिल सवार युवक की सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से जोरदार टक्कर हो गई।

, जिसमें साइकिल सवार बालजीत (55) पुत्र शिव प्रसाद निवासी बालीपुर थाना रसड़ा  की  गुरुवार को मऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद सालेह (20) पुत्र मैनुद्दीन, अहमद (18) पुत्र वशीर निवासी पुरानी कोट थाना कोतवाली रसड़ा  बेहोशी की हालत में  रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ  प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों  को  रेफर कर दिया।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments