Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

और रुक गया विद्यालय भवन का निर्माण


हल्दी/बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बाबूबेल का ढहाये गए भवन निर्माण कार्य के लिए सोमवार के दिन भी कोई भवन प्रभारी नियुक्त नही हो पाया। जिसके चलते धनाभाव के कारण मंगलवार के दिन भवन निर्माण कार्य पूरी तरह ठप्प रहा। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया द्वारा जिला समन्वयक निर्माण सतेंद्र राय ;बीएसए प्रतिनिधिद्ध, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेलहरी नरेंद्र कुमार सोनकर, एनपीआरसी ब्रिजकुशोर पाठक, एबीआरसी हरिश्वर प्रसाद सहित जिला अधिकारी के आदेश पर कानूनगो अवधेश मिश्रा, लेखपाल जनार्दन सिंह व रमेश वर्मा प्राथमिक विद्यालय बाबूबेल पहंुचे तथा भवन निर्माण कार्य का मुआयना किया। बीएसए प्रतिनिधि के रूप में आये जिला समन्वयक निर्माण सतेंद्र राय ने मैटेरियल के लिए चेक निर्गत किया। ग्राम प्रधान बघौच संतोष सिंह ने सतेंद्र राय से आग्रह किया कि मैटेरियल का पैसा तो आपके द्वारा इट भट्ठे , गिट्टी बालू, छड़, सीमेंट आदि का तो विभाग द्वारा दे दिया गया, जो उनके खाते में चला जायेगा। लेकिन मजदूरों की मजदूरी कैसे दी जाएगी। इस पर श्री राय द्वारा ग्राम प्रधान को आस्वस्त किया गया कि आप चुनाव पूर्व भवन निर्माण पूरा करा दे। मजदूरी का पैसा भी बहुत जल्द रिलीज कर दिया जाएगा।

बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय बाबूबेल के दो जर्जर भवन निर्माण कार्य के लिए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के खाते में 06 मार्च को 7.44 लाख रुपये आ गया था ।लेकिन निर्माण कार्य शुरू नही कराया गया। बल्कि अप्रैल माह में जेसीबी लगा कर दो अच्छे भवन को भी तुड़वा दिया गया था।जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी है।इस संबंध में उपस्थित अधिकारीयो द्वारा ग्रामप्रधान से मतदान से पहले भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया गया।इस पर ग्रामप्रधान ने बताया कि विगत 18 अप्रैल 2019 को अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय पहुच कर मजदूरों के साथ गली गलौज करते हुए काम नही करने की धमकी दी गयी थी ।जिसकी लिखित सूचना मेरे द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया,जिला अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी बलिया को तत्काल दिया गया।लेकिन उक्त व्यक्ति के ऊपर शासन स्तर पर कोई कर कार्यवाही नही की गई।जिसके चलते मजदूरों में भय व्याप्त है।यदि उस व्यक्ति द्वरा दुबारा विद्यालय पहुच कर मजदूरों को कोई धमकी दी गयी तो इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारीयो की होगी।यदि सबकुछ ठीक रहा और विभाग का सहयोग मिला तो समय पूर्व भवन निर्माण की जिम्मेदारी मेरी होगी।

रिपोर्ट- अतीस उपाध्याय

No comments