Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कालाजार से प्रभावित दो ब्लाकों का स्वास्थ्य टीम ने किया मुआयना


बलिया।बलिया जनपद के दो ब्लाक हनुमानगंज व रेवती के गांवों में कालाजार के मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मचा है। इस बाबत आनन- फानन में बिल एण्ड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारी विलियम स्टार ब्यूक और डा॰ क्यलू लेसरसन एवं उनके साथ वेक्टर-बोर्ने डिसीज केज्वांइट डायरेक्टर डा॰ वी॰पी॰ सिंह ने हनुमानगंज ब्लाक के भरतपुरा गांव और रेवती ब्लाक के रत्तीछपरा गांव का निरीक्षण किया। यह दोनों ब्लाक कालाजार से प्रभावित हैं। पूरी टीम ने गाँव में चल रहे छिड़काव कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पाथ संस्था के दिल्ली एवं लखनऊ टीम के नीरज पाण्डेय एवं जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों के साथ कालाजार से प्रभावित तथा रोगियों से मुलाकात की एवं जनसमूह से बातचीत कर कालाजार से बचने के उपाय बताए।

इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आशाओं एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें आशाओं से कालाजार की जानकारी का आदान प्रदान किया गया। इस दौरान आशाओं से कालाजार के लक्षण, पहचान और निरोधात्मक उपाय के साथ-साथ संक्रामक रोगी खोज कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गयी। बैठक के पश्चात सायंकाल को जिलाधिकारी कैम्प कायालयपर जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कालाजार को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें कालाजार से संबंधित हर बिन्दु पर चर्चा की गयी। टीम द्वारा दिए गए फीडबैक पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रशंसा की एवं कालाजार रोग जनपद से समाप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


By-Ajit Ojha

No comments