Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्यालय भवन तोड़ने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


हल्दी/ बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय बाबूबेल में  मंगलवार को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बेलहरी व भवन प्रभारी द्वारा दो जर्जर कमरों के बहाने चार कमरों को जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया है।इस मामले में अधिकारियों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए भवन प्रभारी से बुधवार की देर रात थाने में तहरीर दिया है।जिसमें कहा है कि रात में अराजक तत्वों ने कमरों को तोड़ दिया है।जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के बाबूबेल स्थित प्राईमरी विद्यालय के निर्माण के लिए विभाग द्वारा मार्च के पहले सप्ताह सात लाख 44 हजार रुपये भेज दिया गया।लेकिन संबंधित अधिकारियों के लापरवाही के कारण एक माह तक भवन निर्माण के दिशा में कोई पहल नहीं किया गया।मंगलवार की शाम अचानक सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार व भवन प्रभारी अवनीश कुमार द्वारा जेसीबी मशीन से चारों कमरों को तोड़ दिया गया। और स्वयं ही भवन प्रभारी अवनीश कुमार ने बुधवार की देर शाम थाने में तहरीर दिया।जिसमें कहा गया है कि हम लोगों के द्वारा कमरे का मलबा साफ किया गया उस समय एक कमरा व किचन बिल्कुल ठीक था।रात में अराजक तत्वों ने एक कमरा व किचन को क्षतिग्रस्त किया है। तहरीर में भवन प्रभारी द्वारा कहा गया है कि एक कमरा दुरुस्त था।जिसे तोड़ा गया है।ग्रामीणों ने कहा कि एस डी आई अपनी गलतियों को छुपाने का नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

रिपोर्ट  अतिश उपाध्याय

No comments