Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

‘राजेश’ को कांग्रेसियों ने सिर आंखों पर बिठाया


रसड़ा /बलिया। सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस से लोक सभा प्रत्याशी, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश मिश्रा का रसड़ा में शुक्रवार को  लगभग 12 बजे बलिया लखनऊ नेशनल हाईवे के  नगर के आजाद चौराहे पर कांग्रेस जनों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। वे वाराणसी से रसड़ा होते हुए सलेमपुर जा रहे थे। उनके साथ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ वाराणी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी रईश अहमद भी उपस्थित रहे।

 उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कार्यकर्त्ताओं को एकजूट होकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने का आग्रह करते हुए कहा कि केंद्र में नई सरकार के गठन में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए ताकि भाजपा सरकार का अंत हो। इस मौके पर दिग्विजय सिंह, मंजीत सिंह, विशाल चौरसिया, अशोक पाठक, सूर्यकांत यादव, छेदी भाई, महावीर बरनवाल, मनोज सिंह तथा अजीत तिवारी आशुतोष पाण्डेय  आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- पिंटू सिंह

No comments