जय माल को लेकर आपस में भिड़े घराती-बाराती
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार को हिन्दू रितु रिवाज के अनुसार गाजे बाजे के साथ परछावन कर बलिया जनपद के गडवार थाना क्षेत्र के बनरही गांव में गई। रात्रि में किसी बात को लेकर हुए विवाद में बारातियों व घारातियों के बीच जमकर ढेला बाजी व मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में उसी रात बराती बगैर स्वागत के अपने अपने घर चलें आए। बारातियों में भूपेंद्र (46), विशाल (19), राजकुमार (18), समर प्रताप (16) तथा बलवंत (20) को रसड़ा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्रारा उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बारात समय से पहुंचने पर बारात का स्वागत में सभी लोग लग गयें। द्वार पूजा होने के बाद गाना-बजाने का कार्य चलने लगा। इस बीच जयमाल के समय अचानक शामियाने में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और देखते ही देखते बारातियों व घारातियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसमें कई बाराती घायल हो गए। जिनमें से कुछ को रसड़ा लाया गया। बारात में हंगामा होने और मारपीट हो जाने के बाद अधिकांश बाराती उसी रात वहां से भाग गए। जबकि दूल्हे के पिता मोबाइल से यूपी डायल 100 मिलाते रहे बाद में देर रात किसी तरह आनन-फानन में शादी संपन्न हुआ और बुधवार को सूर्य उदय होने से पहले विदाई कराकर वापस लौटे।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments