Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गई थी देवी पूजन को पकड़ी गई चोरी करते


 रसड़ा (बलिया)।  नवरात्र के पहले दिन शनिवार की सुबह तीन स्वरूपों में भक्तों को दर्शन होते हैं उचेड़ा की मां चण्डी  मन्दिर पर श्रद्धालुओं के तांता लगा रहा  भारी भीड़ के बीच इसीपुर मुहम्मदाबाद निवासी पिंकी को एक महिला का चेन काटते समय धर दबोचा गया। स्वंयोग वंश फेफना थाना अध्यक्ष भी सुबह दर्शन करने मन्दिर पर गये थे दर्शन कर जैसे ही मन्दिर से बाहर निकले तो एकं महिला को भीड़ ने पकड़ रखा था  पूछताक्ष के बाद लोगों ने उसे फेफना थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया गया।
दिखने में भोली भाली औरत मन्दिर को सेफ जगह समझकर चैन पर हाथ  आजमाया मगर समय रहते महिला को भीड़ में समझते देर नहीं लगा कि हमारा चैन कट गया फिर क्या महिला को पूजा छोड़ पकड़ लिया हालांकि मन्दिर परिसर में कुछ पुलिस के जवान भी तैनात थे वहीं फेफना थाना अध्यक्ष अपने गाड़ी में बैठाकर फेफना लेकर चले गए।

रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments