शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने बरपाया कहर
सुखपुरा(बलिया) । क्षेत्र के धनीधरा ग्राम में शनिवार की रात विद्युत की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से किसानों के 10 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को सूचना देने के बाद भी किसी के नहीं पहुंचने पर लोगों ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया है।शनिवार की रात करीब 11 बजे आई तेज आंधी के बीच किसानों के खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में जोरदार टक्कर होने के कारण निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलने लगी जब तक लोग अपनी फसल बचाने के लिए खेतों के समीप पहुंचते तब तक 4 लोगों की लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन को दिया लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंच पाया।क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने मिलकर किसी तरह रात में ही आग पर काबू पाया।जिन किसानों की गेहूं की फसल राख हुई है उनमें सीताराम सिंह, गौरी शंकर सिंह, हरेराम सिंह, उमाशंकर सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं।स्मरण रहे पूर्व के वर्षों में भी चार बार जर्जर तारों से निकली चिंगारी ने एक दर्जन किसानों के गेहूं के फसल को जलाकर नष्ट कर दिया था बावजूद इसके बिजली विभाग उदासीन बना रहा।जर्जर तारों को बदलने तक की फुर्सत विभाग को नहीं मिली।समाजसेवी,शिक्षक एवं किसान उदय नारायण सिंह ने इस घटना का जिम्मेदार पूर्णतया विद्युत विभाग को मानते हुए कहा कि निकट भविष्य में भी जर्जर तारों को दुरुस्त नहीं किया गया या उनके बदले नए तार नहीं लगाए गए तो गेहूं पकने और कटने के समय तक आग लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।उन्होंने जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के आला अफसरों से जर्जर तारों के बदले नए तार लगाने की मांग की है साथ ही पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा देने का आग्रह भी किया है।
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
No comments