Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिल्ली से लखनऊ तक बस बलिया ही बलिया


रसड़ा/बलिया। पूर्वांचल के पूर्वी छोर पर बसा बलिया यूं तो हमेशा चर्चा में रहता है। मगर इन दिनों बलिया की चर्चा दिल्ली से लखनऊ तक हो रही है। कारण लोकसभा चुनाव है। कभी देश को प्रधानमंत्री देने वाला बलिया  लोकसभा सीट सही मायनों में अपने रहनुमा की बांट देख रहा है। जहां एक ओर चुनावी रणभूमि में राजनैतिक दल एक दूसरे के सामने खड़े  है वही पूर्वांचल के बलिया लोकसभा क्षेत्र-72 सीट से भाजपा के अलावा किसी भी अन्य पार्टी के उम्मीदवार अभी तक मैदान में नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। यहीं घटना बलिया को लखनऊ वाया दिल्ली चर्चा में रखे है।

विदित हो कि सोमवार से नामंकन शुरु हो गयी,लेकिन दुर्भाग्य की बलिया लोक सभा से भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के अलावा उनके सामने अभी तक किसी भी अन्य पार्टियों ने अपने किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। सोमवार दिन पंडितों के अनुसार शुभ नहीं होने के कारण किसी ने नामांकन नहीं किया।  वही भाजपा प्रत्याशी के सामने इस चुनावी रणभूमि से लड़ेगा खुद को जनता के बीच रख कर प्रचार प्रसार और जनसम्पर्क में जी जान से लगे है।  बहरहाल जो भी हो 29 अप्रैल तक बलिया लोक सभा के लिए नामांकन की आखरी तारीख है। अब देखना होगा कि कौन सी पार्टी भाजपा के सामने किस प्रत्याशी के नाम की घोषणा करती है ताकि बलिया लोक सभा चुनाव के  रणभूमि में दो दो हाथ करने के लिए कौन आता है।

रिपोर्ट-पिंटू सिंह

No comments