सड़क हादसे से नवमी पूजन की खुशियां मातम में तब्दील
चिलकहर/बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर फत्तपुरा मार्ग पर बलिया से बुलेट गाड़ी से घर आ रहे मुकुरधुन सिंह उम्र 50 वर्ष निवसी फत्तपुरा की दर्दनाक मौत हो जाने से गांव में कोहराम मचा है। इस घटना गांव में नवमी पूजन की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मुकुरधन सिंह बलिया आईटीआई में कार्यरत थे। वह नवमी की पूजा हेतु बलिया से अपनी बुलेट गाड़ी से घर आ रहे थे। घर इंदरपुर(फत्तपुरा) के करीब आकर उनकी बाईक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें बछईपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहाँ डाक्टरों के न होने पर बलिया रेफर कर दिया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी, बावजूद इसके लोग घायल बाइक सवार को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। लोगों ने बताया कि घर के पास आकर हुई दुर्घटना से लोग सकते में है। सिर में गंभीर चोटे थी, तो पैर भी फ्रैक्चर हो गये थे। वहीं लोग यह कहते सुने गये कि काश सिर पर हेलमेट रहा होता तो शायद जान बच सकती थी। लेकिन विधाता को कुछ और मंजूर था ।
घर पर नवमी पूजन की तैयारियां चल रही थी व परिवारिजन बलिया से आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं श्री सिंह की हुई मौत ने समुचे इलाके को झंकझोर कर रख दिया है। मिलनसार व मृदुभाषी मुकुरधन सिंह की मौत से लोग मर्माहत है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बाईक व घटनास्थल का अवलोकन किया।
रिपोर्ट- संजय पांडेय
No comments