क्रिकेटर शमी की पत्नी पुलिस हिरासत में
नई दिल्ली। अपने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर पिछले साल सुर्खियों में आने वाली हसीन जहां खुद एक विवाद में फंस गई हैं। उन्हें रविवार की रात अमरोहा पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी अपने ससुराल पहुंची जहां उन्हें पुलिस ने घर से हिरासत में ले लिया है। फिलहाल हसीन जहां को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां रविवार की शाम अचानक अपने ससुराल सहसपुर अलीनगर पहुंच गईं थी। बेटी बेबो और उसकी आया के साथ वह घर में दाखिल हो गईं। हसीन के कदम से घर पर मौजूद सास और देवर से नोकझोंक शुरू हो गई थी। हसीन के घर में दाखिल होने पर शमी की मां ने उसके खिलाफ तहरीर दी है। मां का आरोप था कि हसीन जबरदस्ती घर में घुस गई है और उन्हें बाहर निकाल दिया गया है। हसीन को घर से बाहर निकाला जाए
No comments