Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'विनय' के लिए काल बना गंगा स्नान

रतसर (बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के पड़वार गांव में मुण्डन संस्कार में गया विनय यादव (13) की डूबने से मौत हो गई।
बताते चले कि गांव के ही सूर्यनाथ यादव के घर से मुण्डन संस्कार में पड़ोस का रहने वाला लाल जी यादव का पुत्र भी मुण्डन संस्कार में गया था। परिजन इधर मुण्डन संस्कार की रस्म पूरा कर रहे थी इसी बीच विनय अपने अन्य साथी अजीत, शिवम एवं ओंकार यादव के साथ नहाने के लिए श्रीरामपुर घाट पीपापुल के पास गहरे पानी में चले गए और चारो डुबने लगे। इसी बीच नाव लेकर जा रहे मल्लाह एवं परिजन की नजर पड़ी तो आनन फानन में बचाने का प्रयास करते हुए तीन बच्चों को डुबने से बचा लिया लेकिन बहुत प्रयास के बाद विनय का कही भी पता न चल सका। इस घटना को लेकर परिजनों में हाहाकर मच गया और तुरन्त पुलिस को खबर दी गई लेकिन कोई सुराग नही चल सका थक हारकर परिजन वापस लौट आए।


दो भाई में बड़ा विनय कक्षा नौवी का छात्र था। वह गुड सेमेरिटन सुखपुरा में पढता था। विनय के दादा भीम यादव ने बताया कि सुबह हमने उसे मना किया था कि तुम स्कूल जाओ लेकिन नही माना। अगर स्कूल चला जाता तो आज ये दिन देखने को नही मिलते। उधर मां घर में बेसुध पड़ी थी। रह - रहकर दहाड़े मारकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। इस घटना को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट धनेश पाण्डेय

No comments