रैली निकाल छात्रों ने जगायी 'स्कूल चलो अभियान की अलख'
बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली, स्कूल चलो रैली एवं कक्षा पांच के छात्रों की विदाई का संयुक्त समारोह स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना पाण्डेय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी वंशीधर श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि प्र.प्र.अ. के जिला समन्वयक सुधीर पांडेय एवं ब्लॉक समन्वयक बलवंत सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके उपरांत समानित सदस्यों व गुरुजनों को माल्यार्पण,बैज व वस्त्र अलंकरण,स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के सभी बच्चों में बाटल,कापी व पेन वितरित किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम की संयोजिका एवं विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना पांडे के नेतृत्व में पहले मतदाता जागरूकता रैली एवं उसके बाद स्कूल चलो रैली निकाली। रैली के उपरांत श्रीमती रंजना पांडेय की चहेती व महुआ चैनल की समानित गायिका अनुभा राय द्वारा किसानी गीत, स्वच्छ्ता गीत, मतदाता जागरूकता गीत व बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर एबीआरसी राम मुनेश्वर यादव, पवन सिंह, एनपीआरसी संजय वर्मा, अभिषेक सिंह, सुरेश राम, अनिल सिंह, सुरेश आजाद, गौरव यादव, रमेश सिंह, संजय, दिग्विजय सिंह, विनीत, अनुज, अरुण सिंह, निकिता नरायण सिंह, सीमा भारती, सुमन सिंह, कुoचिंता, गुंजन यादव आदि गुरुजनों के साथ ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष के अलावा समस्त सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधामोहन उपाध्याय व संचालन आनंद कुमार ने किया। कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती रंजना पांडेय ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
By-Ajit Ojha
By-Ajit Ojha
Byव्यक्त कक्षा।।
No comments