वीरेंद्र की अगवानी कर 'मस्त' हुए बलिया के भाजपाई
बलिया। बलिया लोकसभा सीट भाजपा उम्मीदवार व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदोही के निवर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मद मस्त अंदाज में स्वागत किया। इस दौरान सड़कों पर जहाँ भाजपाइयों ने जमकर पटाखे फोड़े, वहीं ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार भी कराया। अपने स्वागत से अभिभूत भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे महर्षि भृगु ने बुलाया है। हालांकि मेरी कर्मभूमि भदोही रही है लेकिन जन्म भूमि बलिया है। कहा कि बलिया का विकास मेरी प्राथमिकता की सूची में सर्वोपरि है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए बलिया लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भृगु मुनि के आशीर्वाद से मैं मातृ ऋण से मुक्त होने के लिए बलिया आया हुआ हूं और मुझे बलिया की जनता का आशीर्वाद, स्नेह और का साथ चाहिए। जिसके बूते मैं बलिया लोकसभा से मोदी के रथ को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा ।
इसके पूर्व बलिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जनता से रूबरू हुए, जहां पर जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया । जनता और कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून देखते ही बनता था। जिस तरह से गाड़ियों का लंबा काफिला व जन समूह का सैलाब सड़क पर दिखा और भाजपा उम्मीदवार के स्वागत में ढोल नगाड़ों के साथ में जिस तरह से उनका जिले पर स्वागत हुआ वह निश्चित ही विपक्षी खेमे में हलचल पैदा करने वाला था। वीरेंद्र सिंह मस्त ने जिले आगमन पर सबसे पहले महर्षि भृगु मुनि के मंत्री आकर वहां पर माथा टेकते हुए उनके चरणों में शीश नवाते हुए और उनसे आशीर्वाद लेते हुए 2019 बलिया लोकसभा से विजय का शंखनाद किया।
By-Ajit Ojha
No comments