रेवती में 49.7% हुआ मतदान
रेवती (बलिया)। सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के रेवती नगर पंचायत में लगभग 49.7% मतदान हुआ। कुल 17778 मतदाताओं में 8847 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। नगर के हाईस्कूल, जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय नं एक के 15 बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। मध्यान्ह तथा अपराह्न में मतदान की गति कुछ धीमि रही। अपराह्न 4 बजे के बाद मतदान में पुन: एक बार तेजी आ गई। नगर के सैकड़ो मतदाताओं के पास बी एल ओ द्वारा पर्ची नही पहुँचाया गया था। सैकड़ो मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं दर्ज होने से लोग बिना मतदान के वैरंग लौट गये। सेक्टर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एस आई परमानंद त्रिपाठी, अखिलेश मौर्य आदि लगातार सक्रिय रहें। थाना क्षेत्र के 48 मतदान केंद्रों तथा 106 बूथों पर मतदान शांति पूर्ण रहा।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments