Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिमा जेई साहब की : सीएचसी में हादसे को दावत दे रहा विद्युत पोल







हल्दी/बलिया। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवनी में जर्जर विद्युत पोल दुर्घटना का सबब बना हुआ है।तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी उदासीन बने हुए है। वे शायद किसी बडी घटना के इंतजार में है। ग्रामीणों ने अतिशीघ्र जर्जर विद्युत पोल को बदलवाये जाने की मांग की है।

  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के प्रवेश द्वार के सामने जर्जर लोहे का विद्युत पोल है। इस विद्युत पोल का निचला हिस्सा झड़ कर काफी जर्जर होने के कारण कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजय वर्मा ने जिसकी लिखित सूचना व मौखिक रूप से कई बार विद्युत उपकेंद्र सोनवनी के जेई सुनील पाल सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से जर्जर विद्युत पोल को बदलवाने की शिकायत कर चुके है। शिकायत के बावजूद भी कई महीनो से संबंधित अधिकारी उदासीन बने हुए है। ग्रामीण व स्वास्थ्य कर्मियों ने  जर्जर विद्युत पोलो को अतिशीघ्र बदलवाये जाने की मांग कर रहे है। इस जर्जर विद्युत पोल से कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है। क्यो की प्रतिदिन उसी पोल के नीचे से मरीज आते जाते है।और पास में ही छाया रहने के चलते बैठते भी है।अगर पोल जर्जर होने के कारण कभी भी टूट सकता है ।और एक बड़ा हादसा हो सकता है ।लेकिन विद्युत विभाग की नींद नही खुल रही है।जिसको लेकर आस पास के लोगों में काफी आक्रोश भी है। उन्होंने तत्काल बदलने की मांग की है।


रिपोर्ट अतिश उपाध्याय

No comments