और धू धू कर जल उठा कपड़े का गोदाम, पांच की मौत
नई दिल्ली। पुणे में एक बड़ा हादसा सामने आया है, यहां उरुली देवची गांव में कपड़ा के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण थी कि इसमे पांच मजदूरों की मौत हो गई है। आग बृहस्पतिवार को सुबह लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग को बुझाने के लिए पहुंची। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में चार मजदूरों की जान चली गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग किस वजह से लगी है, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
No comments