Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वाराणसी में गंगा स्नान को गया बलिया का लाल डूबा, मौत



फाइल फोटो
चितबड़ागांव/बलिया। वाराणसी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा में स्नान करने गए पांच दोस्तों में से तीन की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया । बता दें कि तीनों बच्चे रामनगर के डीएवी स्कूल के 9 वीं कक्षा के छात्र थे । यह सभी बच्चे रविवार की सुबह मिलकर गंगा में स्नान करने आए हुए थे। स्नान करते हुये पांच में से तीन दोस्त अचानक डूबने लगे। बचाने का प्रयास किया बाकी दोस्तों ने लेकिन नहीं बचा सके, लेकिन तीनों पानी के अंदर डूब गए।  आनन-फानन में राहत बचाव टीम व पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद तीनों को पानी से बाहर निकाल कर, ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर कुछ देर के पश्चात तीनों की मौत हो गई। बता दें कि मृतकों में रामनगर के डीएवी स्कूल की नौवीं के छात्र सूर्य प्रताप सिंह 14 वर्ष पुत्र राजेश सिंह, राकेश सिंह 36 वीं वाहिनी पीएससी के डिप्टी कमांडर के चालक आरक्षी हैं।  वह मूल रूप से बलिया जनपद के क्षेत्र चितबड़ा गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत  उसरौली ग्राम सभा के निवासी है।  खबर जैसे ही गांव पहुंची गाँव का माहौल गमगीन हो गया । दूसरा मृतक पियूष मिश्रा 15 वर्ष कोदोपुर रामनगर का ही रहने वाला है, जिसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। वही तीसरा मृतक प्रियांशु पटेल 14 वर्ष कटेसर मुगलसराय का रहने वाला है, इसके भी पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। तीनों की मौत के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस तीनों के शव को ट्रामा सेंटर से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



 रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments