प्रचार वाहन के ड्राइवर संग मारपीट के आरोपी गिरफ्तार
सहतवार(बलिया)। सहतवार पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम सभा कोलकला में अराजक तत्वों द्वारा भाजपा के प्रचार वाहन के ड्राईवर से मारपीट के मामले में ड्राइवर की तहरीर पर दो युवकों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रचार वाहन के ड्राईवर बाँसडीह थाना क्षेत्र के गोड़घप्पा निवासी प्रमोद तिवारी 27 वर्ष पुत्र नन्हकू तिवारी रविवार को दिन में करीब दो बजे के कोलकला ग्राम सभा के तरफ भाजपा के प्रचार वाहन को प्रचार करने के लिए लेकर गये थे। तभी दो तीन की संख्या में गाँव के ही युवकों ने प्रचार वाहन को रोककर लाऊडस्पीकर बन्द करने को कहा, इस पर ड्राईवर ने बोला कि यह प्रचार वाहन है। इसका परमिट है। इसी पर गुस्साये युवकों ने ड्राईवर को मारपीट कर घायल कर दिया और गाड़ी में लगा झण्डा निकाल कर फेंक दिया। चेतावनी दिया कि इधर गाड़ी लेकर आओगे तो अंजाम ठीक नहीं होगा। घटना के बाद ड्राईवर गाड़ी लेकर बाँसडीह भाजपा कार्यालय पर पहुँचकर भाजपा कार्यकर्ताओ से आपबीती सुनायी। प्रचार गाड़ी की ड्राईवर की पिटाई की खबर जैसे ही कार्यकर्ताओ को मिली । वें तुरन्त इसकी सूचना भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे व अन्य कार्यकर्ताओं को दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सहतवार थाने पर पहुँचकर इसकी शिकायत सहतवार थानाध्यक्ष से किया। थानाध्यक्ष ने तहरीर लेकर आवश्यक कार्यवाही करने का अश्वासन दिया। उधर भाजपा के प्रचार वाहन के ड्राईवर से मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही बाँसडीह सीओ अशोक कुमार सिंह, बाँसडीह कोतवाल गगनराज सिंह, रेवती एसएचओ राकेश कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
No comments