‘सनबीम’ के छात्रों ने फिर मनवाया अपनी काबिलियत का लोहा
-दसवीें की परीक्षा में स्थापित किया सफलता का किर्तीमान
बलिया। सनबीम स्कूल अगरसंडा के छात्र-छात्राओं ने द्वितीय वर्ष के सी0बी0एस0ई010वीं के परीक्षा में सफलता का नया किर्तीमान स्थापित किया है। यह विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों तथा छात्रों की लगन व मेहनत का ही परिणाम रहा कि परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सी0बी0एस0ई0 10वीं की परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम जनपद में लहराया। परीक्षा परिणाम की जानकारी होते ही छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा। सफलता से उत्साहित सभी एक-दूसरें को मिठाई खिलाकर बधाईयां देते नजर आये।सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं की परीक्षा परिणामों पर गौर करें तो विद्यालय के अंशु यादव 96.4 फीसदी, रोहित कुमार यादव 95.6 प्रतिशत, गौरव गुप्ता 95.4 फीसदी, प्रभव तिवारी 94.08 प्रतिशत, मोहित यादव 94.6 फीसदी, आशुतोष कुमार सिंह 94.2 प्रतिशत, मेधा राय 94प्रतिशत, जयमिनी मिश्रा 93.8प्रतिशत, अंकित गुप्ता 92.8प्रतिशत, आयुष सिंह 92.8 प्रतिशत, कृति सिंह 92.4प्रतिशत, शिवांगी सिंह 92.4 प्रतिशत, कृषु पटेल 92प्रतिशत, आदित्य सिंह 91प्रतिशत गौरव पांडेय 90.4प्रतिशत, कृति चौरसिया 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का का मान बढ़ाया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने समस्त छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरूण कुमार सिंह, निदेशक डॉ0 कुँवर अरूण सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकगणों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एवं विद्यालय परिवार को उनकी कर्मठता एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
By-Ajit Ojha
No comments