Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला में कूची से कैनवास पर कलाकृति उकेरेंगे बच्चें

बलिया। विगत वर्षों की घात इस वर्ष भी राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश की ओर से ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में जहां एक और बच्चे सैर सपाटा पर जाने के लिए उत्सुक होते हैं। वही बलिया के कला प्रेमी बच्चे कला की दुनिया में एक नई खोज नई तकनीकी का ज्ञान अर्जित कर अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान अपना कैरियर बनाने और कला के क्षेत्र में अपना तथा अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करने का हुनर प्राप्त करते हैं। इस संबंध में मुख्य अतिथि में अपने विद्यालय के कला व्यापक डॉक्टर इफ्तिखार खान की सराहना करते हुए कहा कि इनका प्रयास हमेशा रहता है कि अधिक से अधिक लोगों के बीच कला का प्रसार हो सके और इसे अपना कैरियर बना कर नौजवान युवक-युवती अपना नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इस हुनर को सीखने के लिए हजारों रुपए खर्च करने के बाद बड़े-बड़े शहरों में प्रतिभाओं को जाना पड़ता है मेकिंग अकादमी का यह प्रयास सराहनीय है की सीमित साधनों में भी प्रतिभा को उजागर करने का उसने बच्चे बच्चियों को अवसर दिया। इस कार्यशाला आयोजक डॉक्टर खान और योग्य प्रशिक्षक नूर उल हक हरिशंकर प्रसाद शमशाद आलम इदरीसी नौशाद अंसारी का सराहनीय योगदान मिल रहा है। कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए श्री खान ने बताया की चित्रकला का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक संचालित होगा जिसमें योग्य प्रशिक्षकों द्वारा फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री प्राप्त प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला में वाटर कलर पेंटिंग कलर ऑयल कलर पोस्टल कला के माध्यम से पेपर और कैनवस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण कार्यक्रम में संगीत आचार्य अरविंद कुमार उपाध्याय समाजसेवी सपना पाठक चालू श्रीवास्तव अनिल कुमार पांडे अरुणेंद्र सिंह प्रमोद श्रीवास्तव विजय प्रकाश वसीम अकरम ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया इस अवसर पर विद्यालय के शिव नाथ पांडे शशी सिंह राम अवतार और अभिभावक गण उपस्थित रहे।

By-Ajit Ojha

No comments