Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इफ्तार पार्टी में अकलियत के लोगों ने की सिरकत


रेवती (बलिया)। नगर के सब्जी मार्केट से सटे वार्ड नं तेरह में गुरूवार की सायं आयोजित रोजा इफ्तार में नगर के बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने सिरकत की ।
मो शोहराब आलम ने कहा कि रमजान के पाक महिने में रोजा रखने से अल्हा ताला से बरकत मिलती है । इफ्तार पार्टी से आपसी सदभाव व सौहार्द बढ़ता है । विशेष परिस्थितियों व रोगी को छोड़कर हरेक मुसलमान रोजा रखता है । इस दौरान मु आकिफ,नौशाद अहमद,मु सलमान,ईमरान,मु सदाम आदि मौजूद रहे ।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments