पुण्यतिथि पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
रसड़ा (बलिया)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी के 33 वा पुण्य तिथि के अवसर पर रसड़ा तहसील इकाई के तत्वधान में स्थानीय डाक बंगला पर तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उनके चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी पत्रकारिता खासतौर पर ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना कर जो योगदान अंकित किया है इसके लिए उनकी अमर पहचान हमेशा बनी रहे आज हमें आप सभी पत्रकारिता से जुड़े लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि गांव गरीब एवं समाज की पीड़ा को उजागर कर उनके सपनों को साकार करें क्योंकि ग्रामीण पत्रकारिता के माध्यम से देश की तस्वीर को संवारना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार तहसील एसोसिएशन उपाध्याय पिन्टू सिंह, शिवानंद जायसवाल, अखिलेश सैनी ,हरिंदर वर्मा ,गोपाल जी गुप्ता, शकील अहमद, तनवीर अहमद, संजय शर्मा ,कृष्णा शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा , रमाकांत सिंह, विनोद शर्मा, सीताराम शर्मा ,आदि पत्रकार गण ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन आलोक पांडेय ने किया ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments