Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मतगणना के चलते परिवर्तित हुआ वाहनों का मार्ग



बलिया। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए तेईस मई को होने वाले मतगणना कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर क्षेत्र/ मतगणना स्थल मण्डी समिति के आसपास के क्षेत्र के यातायात/ पार्किंग व्यवस्था को जाम से मुक्त रखने हेतु जनपद बलिया के यातायात का रुट परिवर्तित किया गया है। जिसके तहत बाँसडीह रोड की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहनों को शकंरपुर तिराहे से हनुमानगंज होकर  शहर क्षेत्र में आयेंगे व शहर क्षेत्र से बाँसडीह रोड की तरफ जाने वाले वाहन हनुमानगंज से होते हुए शंकरपुर तिराहे से बाँसडीह रोड की तरफ जायेंगे । इसके अलावा एन0सी0सी0 तिराहे से तिखमपुर मण्डी तक आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

वाहनों की पार्किंग का विवरण


1-मीडिया कर्मियों प्रत्याशियों व एजेंटों के सभी वाहनों की पार्किंग पालिटेक्निक ग्राउन्ड में होगी तथा मतगणना कर्मियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग भी पालिटेक्निक ग्राउन्ड में होगी।
2-मतगणना कर्मियों के दो पहिया वाहनों की पार्किंग मण्डी समिति गेट के बायें तरफ होगी।


By-Ajit Ojha

No comments