Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

शार्ट शर्किट से एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां राख

रेवती (बलिया)। थाना क्षेत्र के दतहां ग्रामसभा के हाईस्कूल के पीछे स्थित यादव बस्ती में रविवार को दिन में लगी आग के चलते नौ परिवारों की एक दर्जन प्लानी के रिहायसी घर जल कर नष्ट हो गई । 

केबिल तार से यादव बस्ती में बिजली खींची गई है । रामसूचित यादव के घर केबिल तार में शार्ट शर्किट से आग की लपटे निकलनी शुरू हुई जो तेज पछुआ हवा के चलते आस पास के घरों में फैल गई । आग की विकरालता देख बस्ती के लोगों ने ट्यूबवेल चलाकर घंटों मस्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया । इस आग के चलते रामसूचित यादव,शंभू यादव,विनोद यादव,मनोज यादव,संतरा देवी,छोटेलाल,अरविंद यादव,भीम यादव,प्रमोद यादव के प्लानी की झोपड़ीयां व घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया । पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं ।  ग्राम प्रधान राकेश कुमार यादव द्वारा तात्कालिक सहायता के तौर पर पीड़ित परिवारों की भोजन व खाद्यान की ब्यवस्था की गई है ।


Report- Anil Keshari

No comments