आजीवन मूल्यों की राजनीति करते रहे गौरी भईया
बलिया। कोपाचिट विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्व. गौरी भईया की 21वीं पुण्यतिथि पर सगरपाली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक़्ता टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बलिया के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने कहा कि स्व. गौरी भईया राजनीति में सादगी की प्रतिमूर्ति थे और समाजवादी विचारधारा उनके रग रग में रचा बसा था। उन्होंने आजीवन मूल्यों पर आधारित राजनीति को तरजीह दी। उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके पूर्व स्व. गौरी भैया की प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अंत में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस मौके पर सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा, बलवंत सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, किशन प्रताप सिंह, मुन्ना बहादुर सिंह, नन्हकू सिंह, ऋषिकेश पांडेय, बिजली यादव, अजय सिंह, गुड्डू सिंह आदि थे। स्व. गौरी भईया की पत्नी ममता सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
By-Ajit Ojha
By-Ajit Ojha
No comments