मतदान से वंचित रह गए बसपा के जिला प्रभारी
मनियर/बलिया। बसपा के जिला प्रभारी सहित बहुतेरे लोग अपने मतदान करने वंचित रह गये बूथ पर पहुंचे जिला प्रभारी को मायूस हो घर वापस लौटना पड़ा ।रविवार को मतदान के महापर्व के दिन बसपा जिला प्रभारी पटेल राम बांसडीह विधानसभा के दिघेड़ा गांव के पूर्व प्रधान सहित मूल निवासी हैं। बत्रमान में बसपा के जिला प्रभारी है ।यह दूसरे लोगों को बसपा के लिए वोट देने के लिए प्रेरित करते रहे लेकिन अपना वोटर लिस्ट में नाम नहीं देखे ।जब वे अपने बूथ पर मतदान करने के लिए पहुचे तो वोटर लिस्ट के भाग संख्या 89 क्रमांक 762 पर इनका नाम पर विलोपन दिखा रहा है ।इसके कारण यह वोट देने से वंचित हो गए। वोट देने जाने पर वोटर लिस्ट में जब इनका नाम बताया गया कि विलोपन में है तो इन्होंने उप जिला अधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग से वोट देने से बंचित होने से का हवाला देते हुए इस संबंध में बात किया तो बताए कि जब बिलोपन में आपका नाम है तो मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकती। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के ग्राम गंगापुर भाग संख्या 8 पर प्रभावती देवी पत्नी शिवमंगल राजभर के पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। यह तो एक बानगी है ।वोटर लिस्ट में बहुत सी गड़बड़ियां है । जो लोग मृतक हैं उनका नाम वोटर लिस्ट में है। कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में देखने को मिल रहा है जो इस गांव के निवासी भी नहीं है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments