घर में घुसा ट्रक , हड़कंप
रेवती (बलिया)। रेवती थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग पर गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी के समीप बुधवार की देर सायं बस को बचाने के प्रयास में एक बालू लदा बड़ा ट्रक एक ब्यक्ति के घर में घुसा । बाल बाल बचे परिजन ।
रेवती की तरफ से ट्रक बालू लोड कर सहतवार की तरफ जा रहा था । बलिया से रेवती की तरफ आ रहे सवारी बस को बचाने के प्रयास में ट्रक गंगाधारी चौहान के पक्के घर में घुस गया । जिससे घर के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया । संयोग से घर के सभी सदस्य बगल के कमरे में थे । जिससे सभी बाल बाल बच गये । ट्रक चालक घायल हो गया । घायल के बावजूद चालक मौके से फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा बस को थाना लाकर खड़ा कर दिया । घटना के पश्चात बस का चालक भी मौके से फरार हो गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments