जब "फानी" का हुआ जन्म
भुवनेश्वर। शुक्रवार को जब ओडिशा सहित देश के तटीय इलाके चक्रवाती तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) की चपेट थे। इस दौरान भुवनेश्वर में 32 साल की महिला ने 11:03 बजे रेलवे अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची का नाम चक्रवाती तूफान 'फानी' के नाम पर रखा गया है। दरअसल, ये महिला एक रेलवे कर्मचारी है, जो कोच रिपेयर वर्कशॉप, मानेस्वर में सहायक के तौर पर काम करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।
No comments