Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोलगप्पा व चाउमीन खाने से चालीस लोग बीमार, हड़कंप


पटना। बिहार के भोजपुर में मंगलवार की देर शाम गोलगप्पा व चाऊमिन खाने से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़े गये। इनमें अधिकतर बच्चें व महिलाएं हैं। सभी को चक्कर और उल्टी की शिकायत थी। यह घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पदमिनिया गांव की है। सभी ने गांव में एक ठेले से गोलगप्पे व चाऊमीन खरीदकर खायी थी। एक साथ चालीस लोगों के बीमार पड़ जाने से गांव में अफरातफरी मच गयी। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इनमें कुछ की स्थिति गंभीर है। डाक्टरों द्वारा बिषाक्त गोलगप्पे खाने से बीमार पड़ने की बात कही गयी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम में एक ठेले वाला गांव में घूम-घूमकर गोलगप्पे व चाऊमिन बेच रहा था। इस दौरान काफी संख्या में बच्चों व महिलाओं ने गोलगप्पे व चाऊमिन खरीद कर खा ली। कुछ देर के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक-एककर करीब चालीस लोग बीमार पड़ गये। इससे पूरे गांव में सनसनी मच गयी। आनन-फानन में देर रात सभी को सदर अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है। सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस भी गांव पहुंची और मामले की छानबीन की। इसकी जांच के लिए ठेले वाले की तलाश की तलाश की जा रही है।

No comments