Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कहीं खराब हुई ईवीएम तो कहीं वीवीपैट में आयी तकनीकि खराबी



सुखपुरा/ बलिया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोडिया में प्राथमिक विद्यालय पर प्रस्थापित बूथ संख्या 105 में मशीन की गड़बड़ी के कारण मतदान लगभग 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ ।पीठासीन अधिकारी सुदर्शन सिंह के अनुसार मशीन मे गडबडी की सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मशीन ठीक कर 40 मिनट बाद मतदान शुरू कराया ।


इसी प्रकार सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिपुर के प्राथमिक विद्यालय पर स्थापित बूथ संख्या 132 पर बीपी पैड मशीन के खराबी के चलते 1 घंटा 40 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ।पीठासीन अधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नई मशीन आने के बाद मतदान प्रारंभ कराया गया।


इसी प्रकार सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोजपुर मठिया के प्राथमिक विद्यालय पर स्थापित बूथ संख्या 133 पर बीपी पैड मशीन की खराबी के चलते मतदान आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ।पीठासीन अधिकारी चंद्र मोहन सिंह ने इसकी कि इसकी सूचना उच्च अधिकारियों दी गई।मशीन ठीक होने के बाद मतदान 7:30 बजे शुरू हुआ।

रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments