कुएं में नग्न अवस्था में मिला युवती का शव, सनसनी
दुबहर/बलिया। थाना क्षेत्र के बिंद के छपरा बोहा स्थित एक कुएं से गुरुवार की सुबह क्षत-विक्षत नग्न अवस्था में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया और अन्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, खेत घुमने गये ग्रामीणों को कुएं से दुर्गन्ध आति प्रतीत हुई। लोगों ने जब में कुएं में देखा तो उसमें शव देख वे अवाक रह गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची दुबहर पुलिस, क्षेत्राधिकारी सदर एवं अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह आदि ने शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। शव को क्षत-विक्षत अवस्था में चादर से मुंह बांधकर कुएं में फेंक दिया गया था। प्रथम दृष्टया पुलिस को यह प्रतीत हुआ कि युवती की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
No comments