Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यातायात डायवर्जन : जाने आज किस रूट से चलेंगे



बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 मई  यानि मंगलवार को होने वाली  रैली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शहर क्षेत्र/ कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र के यातायात व्यवस्था को जाम से मुक्त रखने हेतु जनपद बलिया के यातायात  का डायवर्जन किया है।


फेफना, गड़वार मार्ग पर यातायात डायवर्जन- फेफना की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले बड़े वाहन को फेफना से ही गड़वार की तरफ जायेगी।

सिकन्दरपुर की तरफ से आने वाले वाहन का यातायात डायवर्जन- सिकन्दरपुर की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले बड़े वाहनों को सुखपुरा चौराहे से गड़वार के तरफ व बांसडीह के तरफ डायवर्ट रहेगा।

बैरिया की तरफ से आने वाले वाहन का यातायात डायवर्जन- बैरिया की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले बड़े वाहनों को चिरैया मोड़ बैरिया से रेवती होते हुए व हल्दी से आने वाले वाहनों को सहतवार की तरफ डायवर्ट रहेगा।

नगरा की तरफ से आने वाले वाहन का यातायात डायवर्जन- नगरा की तरफ से शहर क्षेत्र में  आने वाले बड़े वाहनों को गड़वार से फेफना व सुखपुरा की तरफ डायवर्ट रहेगा।

बांसडीह व बांसडीह रोड की तरफ से आने वाले वाहन का यातायात डायवर्जन- बांसडीह व बांसडीह रोड की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले बड़े वाहनों को सुखपुरा की तरफ डायवर्ट रहेगा।

सदर व हल्दी की ओर से रैली में आने वाले वाहन- सदर व हल्दी की ओर से रैली में आने वाले वाहनों को तृप्ती होटल के सामने महादेव पब्लिक स्कूल के पीछे खाली जगह में खड़े होगें।



By-Ajit Ojha

No comments